Kulti के दामागड़िया OCP में अवैध खनन के दौरान धंसान, जांच के लिए पहुंची पुलिस और CISF

कुल्टी :- कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल (BCCL) की दामागड़िया ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (OCP) खदान में मंगलवार को अवैध कोयला खनन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोयला निकालने के दौरान खदान का एक हिस्सा धंसने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। आरोप है कि ये लोग कोयला चोरी की नीयत से खदान में घुसे थे, तभी इस हादसे का शिकार हो गए। मामले में हैरान करने वाली बात यह रही कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराए बिना ही उनके शवों को हटा लिया गया।

बुधवार को चौरंगी पुलिस फाड़ी के अधिकारी कार्तिक भुंई के नेतृत्व में पुलिस बल और सीआईएसएफ (CISF) के आला अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने उस स्थान का बारीकी से निरीक्षण किया जहाँ यह हादसा हुआ था। कैमरे के सामने ज्यादा बोलने से बचते हुए सीआईएसएफ अधिकारियों ने सिर्फ इतना कहा कि दुर्घटना स्थल अत्यंत संवेदनशील और खतरनाक क्षेत्र है, जहाँ आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। फिलहाल जांच की जा रही है कि सुरक्षा घेरे के बावजूद ये लोग वहां तक कैसे पहुंचे।


दामागड़िया प्रोजेक्ट के अधिकारी धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि खदान की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा, "जहाँ कल हादसा हुआ, वहां 50 फीट ऊंची दीवार और कटीले तारों का घेरा है। हम लगातार प्रचार-प्रसार के जरिए लोगों को अवैध उत्खनन के खतरों के प्रति आगाह करते हैं, फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वहां घुस जाते हैं।

प्रोजेक्ट अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी प्रबंधन द्वारा अवैध खदानों या मुहानों को भरने की कोशिश की जाती है, तो स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर काम में बाधा डालते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन को रोकने के लिए कोलियरी की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जनसहयोग के बिना इस पर पूरी तरह लगाम लगाना चुनौतीपूर्ण है। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Post a Comment

0 Comments