कुल्टी :- बीसीसीएल (BCCL) के दामागड़िया ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (OCP) में मंगलवार को अवैध खनन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब राजनीति गर्मा गई है। मलबे में दबकर हुई तीन लोगों की मौत के विरोध में बुधवार को कुल्टी ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से कोलियरी के एजेंट कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मृतकों के आश्रितों के लिए उचित मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।
कुल्टी ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित कुमार यादव ने प्रबंधन के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारी सुरक्षा के झूठे दावे कर रहे हैं। प्रबंधन का कहना था कि दुर्घटना स्थल पर कंटीले तारों की घेराबंदी थी, लेकिन वास्तविकता यह है कि वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। उन्होंने मांग की कि कोयला चोरी रोकने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सीआईएसएफ (CISF) की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने पर जोर दिया ताकि वे मजबूरी में ऐसे जानलेवा काम न करें।
टीएमसी नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि बीसीसीएल प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं की और पीड़ितों की मदद नहीं की, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।


0 Comments