INTTUC ने ईसीएल के सातग्राम एरिया ऑफिस का घेराव किया, जीएम को ज्ञापन सौंपा



जामुड़िया (राम बाबू यादव) :- तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन INTTUC के आसनसोल दक्षिण ग्रामीण कमेटी के बैनर तले शुक्रवार को ईसीएल के सातग्राम एरिया ऑफिस का घेराव किया गया। INTTUC के समर्थकों ने श्रमिकों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। ठेका श्रमिकों को पे-स्लिप, ईएसआई,पीएफ समेत श्रम कानून के अंतर्गत तमाम सुविधाएं देने की मांग की गई और ईसीएल के सातग्राम एरिया के जीएम को ज्ञापन सौंपा गया। 





इस प्रदर्शन में INTTUC के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद साबिर समेत काफी संख्या में श्रमिक संगठन के समर्थक शामिल हुए। सातग्राम एरिया के सामने प्रदर्शन में पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन के समर्थक हाथों में संगठन का झंडा और अपनी मांगों से संबंधित पोस्टर और कटआउट लिए हुए थे। INTTUC के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने कहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का निर्देश है कि श्रमिकों को कहीं भी उनके अधिकार से वंचित नहीं किया जाए। ठेका श्रमिकों को न्यूनतम वेतन, पे-स्लिप, पीएफ, ईएसआई समेत श्रम कानून के अंतर्गत तमाम सुविधाएं मिलनी चाहिए। लेकिन कहीं-कहीं से ऐसी शिकायतें मिल रही है कि श्रमिकों को कई तरह की सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। खासतौर पर केंद्र सरकार की संस्थाओं में ऐसी शिकायतें ज्यादा देखने को मिल रही है। पिछले दिनों INTTUC के समर्थकों ने ईसीएल के तिराट हाईवॉल माइनिंग क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया था और वहां काम करने वाले ठेका श्रमिकों को विभिन्न सुविधाओं से वंचित रखे जाने का आरोप लगा था। 


इस विषय को लेकर ईसीएल के सातग्राम एरिया के पर्सनल मैनेजर संजय भौमिक ने कहा कि INTTUC के तरफ से एक ज्ञापन सौंपा गया है और उसमें जो मांगे रखी गई है उसे लेकर ईसीएल के उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments