आसनसोल (राम बाबू यादव) :- डीवीसी के मैथन प्रशासनिक भवन के सामने धनबाद के निरसा विधानसभा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की मौजूदगी में हो रहे मैथन दुकानदारों के प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। सीआईएसएफ जवानों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किए जाने का आरोप है। इस घटना के परिणामस्वरूप आधा दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गये। वहीं, कई वाहनों में तोड़फोड़ की गयी। सीआईएसएफ जवानों पर पथराव किए जाने का आरोप है।
बताया जाता हैं कि यह घटना गुरुवार को मैथन प्रशासनिक भवन के सामने हुई। आंदोलन शुरू होने से पहले मैथन डीवीसी के सीआईएसएफ जवानों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई और इसी कारण अशांति फैल गई। थोड़ी देर के लिए यह पूरा इलाका राणक्षेत्र में तब्दील हो गया और चारों तरफ अफरा- तफरी मच गई। झड़प के दौरान अचानक पथराव होने लगा। जिसके कारण स्थिति बेकाबू होने लगी आखिरकार सीआईएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर-बितर किया। इस घटना में 6 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गये। जिनका इलाज डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल में चल रहा है।
पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि डीवीसी इतने सालों से मैथन में दुकान चला रहे गरीबों की दुकानें तोड़ना चाहती है और हमने डीवीसी के इस फैसले के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। सीआईएसएफ के जवान क्रूरता पर उतर आए हैं। पिछले एक माह से डीवीसी अधिकारी से समस्या के समाधान की मांग की जा रही है। फिर भी डीवीसी अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। इसी को देखते हुए इस दिन जब विरोध प्रदर्शन किया गया तो सीआईएसएफ ने अमानवीय तरीके से लाठीचार्ज कर दिया। जिससे उनकी पार्टी के कई नेता और प्रदर्शनकारी घायल हो गये।
हालांकि घटना को लेकर सीसीआइएसएफ अधिकारी विनय काजिला ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पहले पथराव शुरू किया और जवाब में सीसीआइएसएफ ने उन पर लाठीचार्ज किया। उन्होंने कहा कि हिंसा और लाठीचार्ज किसी समस्या का समाधान नहीं है।

0 Comments