आसनसोल संस्कृति उत्सव में 26 जनवरी से सजेगी कला और सिनेमा की महफिल

आसनसोल (राम बाबू यादव) :- 'कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ बंगाल' के तत्वावधान में आगामी 26 जनवरी से 'आसनसोल संस्कृति उत्सव और फिल्म फेस्टिवल 2026' का भव्य आयोजन होने जा रहा है। मंगलवार को रविंद्र भवन के समीप स्थित कॉफी हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ बंगाल' के अध्यक्ष और पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने इस चार दिवसीय उत्सव की विस्तृत रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मिली अपार सफलता और संस्कृति प्रेमियों के विशेष अनुरोध पर इस बार उत्सव को और भी भव्य रूप दिया जा रहा है। यह समारोह 26 से 29 जनवरी तक चलेगा, जिसमें प्रवेश के लिए पास अनिवार्य होगा।

फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 26 जनवरी को विश्व प्रसिद्ध बांग्ला फिल्म 'सोनार केल्ला' के प्रदर्शन से होगी। पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि उत्सव का समापन 29 जनवरी को ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' के साथ होगा, जो इस वर्ष अपने प्रदर्शन के 50 साल पूरे कर रही है। इस दौरान 'पड़ोसन', 'निकाह' और उत्तम कुमार की क्लासिक 'साड़े 74' जैसी हिंदी, बांग्ला और उर्दू की कई कालजयी फिल्में दिखाई जाएंगी। खास बात यह है कि इस साल का फिल्म फेस्टिवल महान अभिनेता उत्तम कुमार और संतोष दत्त के जन्मशताब्दी वर्ष को समर्पित होगा।


फिल्मों के अलावा, अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सुकांतो भट्टाचार्य (100 वर्ष) और संगीत सम्राट भूपेन हजारिका (101 वर्ष) की याद में आयोजित किए जाएंगे। उत्सव को और आकर्षक बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर प्रख्यात साहित्यकार शैलजानंद मुखर्जी का एक विशेष 'सेल्फी पॉइंट' भी तैयार किया जाएगा। इस आयोजन में आसनसोल के साथ-साथ रानीगंज, जामुड़िया, कुल्टी, पांडवेश्वर और बाराबनी जैसे क्षेत्रों के बुद्धिजीवी और सांस्कृतिक हस्तियां भी शिरकत करेंगी।

Post a Comment

0 Comments