रानीगंज : गुरुवार को रानीगंज में स्थित कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी अर्थात रानीगंज गोशाला की नई कार्यकारिणी समिति के लिए वोट डाले गए। रानीगंज गोशाला के सदस्यों ने वोट प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अगले कार्यकारिणी समिति के लिए 19 सदस्यों का चयन किया। सुचारु व्यवस्था के बीच गुप्त बैलट पेपर के माध्यम से वोट डाले गए। मुख्य रुप से इस कार्यकारिणी समिति में दलिया ग्रुप के 19 उम्मीदवार और व्यक्तिगत रुप में 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में प्रतिद्वंदिता किए। इसदिन रानीगंज गोशाला के कुल 783 वोटरों में 640 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं, इस वोट प्रक्रिया में 18 मतदाताओं का वोट रद्द भी किए गए। शांतिपूर्ण माहौल एवं व्यवस्थित ढंग से वोटों की गिनती के लिए 5 टेबल लगाए गए थे और 5 राउंड में वोटों की गिनती हुयी। इसदिन शाम 7 बजे आए नतीजों में दलिया ग्रुप को क्लीन स्वीप मिला।
दलिया ग्रुप के 19 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। सर्वाधिक 484 वोट दलिया ग्रुप के उम्मीदवार गोपाल खेड़िया को प्राप्त हुए। दूसरे नंबर पर दलिया ग्रुप के ही प्रभात सरावगी को 475 वोट मिले। 474 वोट पाकर तृतीय स्थान पर रहे सुमित क्याल। चैथे नंबर पर प्रदीप गोयल 472 वोट, पांचवें नंबर पर अमित सराफ 465 वोट, छठवें नंबर पर दीपक कुमार कालोटिया 450 वोट, सातवें नंबर पर विकास सतनालिका 449 वोट, आठवें नंबर पर गौतम सराफ 448 वोट, नौवें नंबर पर श्रवण कानोड़िया 442 वोट, दसवें नंबर पर दीपक जालान 427 वोट, 11 वें नंबर पर विकास चैधरी 427 वोट, 12 वें नंबर पर रविशंकर क्याल 419 वोट, 13 वें नंबर पर विकास सतनालिका 416 वोट, 14 वें नंबर पर पवन केजरीवाल 394 वोट, 15 वें नंबर पर बिनोद बंसल 385 वोट, 16 वें नंबर पर रितेश खेतान 383 वोट, 17 वें नंबर पर पवन बाजोरिया 376 वोट, 18 वें नंबर पर अशोक झुनझुनवाला 317 वोट एवं कार्यकारिणी समिति के चुनाव में विजय हुए 19 वें नंबर पर धरमवीर खेतान को 288 वोट मिले।
इस चुनाव में व्यक्तिगत रुप से चुनाव लड़ने वाले अनिल लोहारुवाला, रविन्द्र शर्मा, अरुण कुमार मोदी व मनोज बोगी को पराजय का मुंह देखना पड़ा। इन चारों में सर्वाधिक 278 वोट अनिल लोहारुवाला को मिले। जबकि सबसे कम 145 वोट अरुण कुमार मोदी को प्राप्त हुआ। रविन्द्र शर्मा को 243 वोट एवं मनोज बोगी को 179 वोट मिले।
सोसाइटी रिव्यु टाइम्स ने रानीगंज गोशाला की कार्यकारिणी समिति के चुनाव के पूर्व ही इस बात का संकेत शहर वासियों को दे दिया था कि दलिया ग्रुप के निस्वार्थ गौ सेवा भाव, आर्थिक रुप से पारदर्शिता एवं टीम वर्क के कारण चुनाव में क्लीन स्वीप होना तय है और नतीजे सामने आए तो इस बात पर मुहर लगी।

0 Comments