Asansol में परित्यक्त ओसीपी में डूबने से 2 छात्रों की मौत

आसनसोल (राम बाबू यादव) :- आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के कल्ला स्थित एक परित्यक्त ओपन-कास्ट प्रोजेक्ट (OCP) खदान में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। शुक्रवार को हुई इस दुखद घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान रिशु प्रसाद और अनुराग प्रसाद के रूप में हुई है। यह दोनों आसनसोल के ईस्टर्न रेलवे स्कूल के 8 वीं कक्षा के छात्र थे। रिशु प्रसाद आसनसोल के सुकांत मैदान और अनुराग जामुड़िया के एबीपीट कोलियरी का निवासी था। यह दोनों स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में गए थे। इसके बाद दोनों साइकिल से परित्यक्ता ओसीपी में स्नान करने चले गए। उसी समय यह हादसा हुआ। 

सूत्रों के अनुसार, यह हादसा कल्ला के पास स्थित भनौड़ा परित्यक्त ओसीपी में हुआ। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों छात्रों को पानी से बाहर निकाला गया और तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों छात्रों की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस को घटनास्थल से उनके कपड़े और बैग मिले हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह सिर्फ एक हादसा था या इसके पीछे कोई और कारण है।



Post a Comment

0 Comments