रानीगंज :- गुरुवार को भव्य समारोह के बीच रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच ने अपना 11 वां स्थापना दिवस पालन किया। इसदिन मारवाड़ी युवा मंच की लेडिज विंग देवी शक्ति के तत्वावधान में मिसेज डांसिंग क्वीन कंपीटेशन का भी आयोजन किया गया था। इस कंपीटशन में शहर भर से मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया। लगभग 25 महिलाओं ने मिसेज डांसिंग क्वीन प्रतियोगिता में अपने कला का प्रदर्शन किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एमबीए पायल बाजोरिया एवं उनकी सासुमा अंजु बाजोरिया, विशेष अतिथि शिल्पा भालोटिया, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक मोर, देवी शक्ति की चेयरपर्सन स्वीटि लोहिया, को-चेयरपर्सन दिप्ती सराफ, मुख्य सलाहकार राजेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष आयूष झुनझुनवाला, सहायक सचिव विशाल बगाड़िया एवं विनित खण्डेलवाल ने संयुक्त रुप से किया। गुरुवार की शाम रानीगंज लायंस क्लब के सभाकक्ष में आयोजित मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि पायल बाजोरिया ने अपना सुंदर सा नृत्य पेशकर कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की। स्थापना दिवस समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित मीनू गोराई, नीतू खंडेलवाल, शिल्पा भालोटिया, डॉ श्वेता अग्रवाल, सीए जिगना मेहता, रूबी गढ़वाल, सोनल पतेसरिया, मंजू सराफ, अनीता पोद्दार, स्नेहा साव, सरिता जिंदल, सत्यभामा सराफ, रेखा सराफ और रेनू केजरीवाल को सम्मानित किया गया।
देवी शक्ति' की चेयरपर्सन स्वीटी लोहिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच का स्थापना दिवस समारोह बहुत ही शानदार रहा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि हम पहली बार महिलाओं के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन कर पाए। इस प्रतियोगिता में लगभग 25 महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। हमारा उद्देश्य महिलाओं को एक ऐसा मंच देना था, जहाँ वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें और खुद को अभिव्यक्त कर सकें।
को-चेयरपर्सन दीप्ति सराफ ने इस आयोजन को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमारी हमेशा से कोशिश रही है कि हम समाज के हित में काम करें और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद करें। यह प्रतियोगिता इसी दिशा में एक कदम है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी हम ऐसे और कार्यक्रम आयोजित कर पाएंगे, जो महिलाओं को सशक्त बनाएँ। मारवाड़ी युवा मंच के सलाहकार राजेश जिंदल में कहा कि रानीगंज में सिर्फ 21 सदस्यों को लेकर शाखा शुरू की गई मौजूदा समय में लगभग 300 से ज्यादा सदस्य मारवाड़ी युवा मंच की रानीगंज शाखा से जुड़ चुके हैं।
0 Comments