रानीगंज :- रानीगंज शहर के शिशु बागान मोड़ पर बुधवार को पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा राहगीरों के लिए 'शीतल जल धारा' नामक वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया गया। इस पहल का उद्देश्य भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, सचिव पंकज भालोटिया, आसनसोल नगर निगम के एमआईसी (स्वास्थ्य) दिव्येंदु भगत, और रानीगंज शाखा के अध्यक्ष ओम प्रकाश बाजोरिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान शाखा सचिव विमल अग्रवाल समेत संगठन के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
उद्घाटन के बाद पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल में प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की सभी शाखाओं में एक-एक वाटर कूलर मशीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल के 16 जिलों में हमारी शाखाएं हैं। शुरुआत में हम बर्दवान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, बांकुड़ा और बिष्णुपुर में ये मशीनें लगा रहे हैं। इसके बाद उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी, मालदा, जलपाईगुड़ी, रायगंज, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार में भी वाटर कूलर लगाए जाएंगे। पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव पंकज भालोटिया व स्टेट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर मनीष बजाज ने कहा कि संस्था आगे भी इस तरह के सेवा कार्य करता रहेगा। अभी राज्य के 6 से 7 जिलों में वाटर कूलर मशीन लगाने का काम चल रहा है और जहां-जहां से संस्था की शाखाओं से आवेदन मिल रहे है वहां वाटर कूलर मशीन प्रदान की जा रही हैं।
रानीगंज शाखा के अध्यक्ष ओम प्रकाश बाजोरिया ने इस पहल को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि राहगीरों और प्यासे लोगों को पीने का ठंडा और स्वच्छ पानी मिल जाए, यह बहुत बड़ी बात है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 21 अगस्त को मारवाड़ी समाज की एक बड़ी बैठक रानीगंज के श्री सीताराम जी भवन में होने वाली है।आसनसोल नगर निगम के एमआईसी (स्वास्थ्य) दिव्येंदु भगत ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिशु बागान मोड़ के पास वाटर कूलर मशीन लगने से यहां के लोगों की एक बड़ी आकांक्षा पूरी हुई है। यह एक सराहनीय कदम है, जिससे आम जनता को बहुत लाभ होगा।
0 Comments