बर्नपुर गर्ल्स स्कूल सहित 6 सरकारी स्कूलों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन

आसनसोल :- आसनसोल के बर्नपुर गर्ल्स स्कूल के सामने सोमवार को आम लोगों के साथ तृणमूल कांग्रेस के पार्षद अशोक रुद्र के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सेल आईएसपी द्वारा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को निजीकरण की ओर ले जाने की प्रक्रिया के खिलाफ आवाज बुलंद की।

प्रदर्शन के दौरान पार्षद अशोक रुद्र ने बताया कि इस इलाके में बर्नपुर गर्ल्स स्कूल सहित कुल छह सरकारी स्कूल थे, लेकिन अब सेल आईएसपी की ओर से इन स्कूलों के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत स्कूलों में क्लास वन, फाइव और आठवीं में नए दाखिले बंद कर दिए गए हैं। इस फैसले से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक दहशत में हैं और मजबूरी में ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने की सोच रहे हैं।


अशोक रुद्र ने कहा कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे गरीब और निम्न आय वर्ग के परिवारों से आते हैं। उनके अभिभावक मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं। ऐसे में अचानक स्कूलों के बंद होने या निजीकरण की स्थिति पैदा होने से ये परिवार अपने बच्चों को कहां पढ़ाने जाएंगे, यह सबसे बड़ा सवाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि सेल आईएसपी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक सेल आईएसपी स्कूलों में दाखिले बंद रखने के फैसले को वापस नहीं लेता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में शामिल स्थानीय लोगों ने भी इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए सरकारी स्कूलों को बचाने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments