AMC की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने Kulti में घर-घर किया श्रीमद्भागवत गीता का वितरण

कुल्टी (राम बाबू यादव) :- आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 99 के अंतर्गत अलोठिया गांव में मंगलवार को हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता के वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा की वरिष्ठ नेता और नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष व पार्षद चैताली तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को पवित्र गीता भेंट की। इस कार्यक्रम में चैताली तिवारी के साथ भाजपा नेता अभिजीत आचार्य, अमित गराई और भारी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर पार्षद चैताली तिवारी ने अपने संबोधन में तृणमूल कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और गीता वितरण के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। हम चाहते हैं कि हर घर में गीता का पाठ हो ताकि समाज में नैतिकता और धर्म की स्थापना हो सके।

सत्ताधारी दल पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने बंगाल की संस्कृति को चोट पहुँचाई है। जबकि बीजेपी सनातन धर्म के गौरवशाली ज्ञान को जन-जन तक पहुँचा रही हैं। पवित्र गीता के वितरण का हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी संस्कृति के प्रति जागरूक करना और समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ एकजुट करना है। टीएमसी हमें चाहे जितना रोकने की कोशिश करे, हम अपनी धार्मिक विरासत का प्रचार-प्रसार जारी रखेंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि अलोठिया गांव के प्रत्येक घर में गीता पहुँचाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि सनातन धर्म की शिक्षाओं से हर ग्रामीण लाभान्वित हो सके।

Post a Comment

0 Comments