Asansol में अनियंत्रित होकर कलवर्ट में गिरी कार, बच्चे और महिला समेत 3 घायल

आसनसोल :- राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह सालानपुर थाना अंतर्गत मेलेकोला इलाके में एक भीषण सड़क हादसे ने स्थानीय लोगों को दहला दिया। वाराणसी की ओर से दुर्गापुर जा रही एक 'किया' कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक कलवर्ट में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में चालक सहित कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला और एक छोटा बच्चा भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब सात बजे जब यह हादसा हुआ, उस समय कार काफी तेज गति में थी। मेलेकोला के पास अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे बने गहरे कलवर्ट में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और भीतर सवार यात्री बुरी तरह फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही सालानपुर थाने की पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची।


हादसे की भयावहता को देखते हुए बचाव कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक कर्मचारी ने बताया कि उन्हें जैसे ही दुर्घटना की खबर मिली, वे एम्बुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। प्राथमिक जांच के आधार पर उन्होंने बताया कि कार में एक ही परिवार के सदस्य सवार हो सकते हैं, जिनमें एक महिला और एक मासूम बच्चा भी था। यद्यपि महिला को अपेक्षाकृत कम चोटें आई हैं, लेकिन बच्चे और चालक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह के समय कोहरा और संभवतः चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ होगा। फिलहाल सालानपुर थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना का मुख्य कारण तकनीकी खराबी थी या चालक की लापरवाही।

Post a Comment

0 Comments