Asansol में बालाजी ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग से भारी नुकसान

आसनसोल :- आसनसोल के सालानपुर थाना अंतर्गत देंदुआ इलाके में स्थित निजी क्षेत्र की 'बालाजी ग्लास फैक्ट्री' के गोदाम में सोमवार को अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।


दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कारखाना प्रबंधन के अनुसार, गोदाम में रखे कार्टूनों में आग लगी थी, जिससे भारी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, इस अग्निकांड में लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। कारखाना अधिकारियों का दावा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। फिलहाल, दमकल विभाग आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सुरक्षा मानकों में कोई चूक तो नहीं थी।

Post a Comment

0 Comments