आसनसोल :- पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से 8 जनवरी तक मनाये जा रहे 'स्टूडेंट्स वीक' के अवसर पर मंगलवार को आसनसोल में एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली आसनसोल के रबींद्र भवन से शुरू होकर एसडीओ (SDO) कार्यालय तक निकाली गई। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के दो प्रमुख स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पश्चिम बर्दवान जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) सुरजीत रॉय ने बताया कि राज्य सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी तक चलने वाले इस 'स्टूडेंट्स वीक' के दौरान विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि छात्र अपनी प्रतिभा को निखार सकें। मंगलवार को आयोजित यह रैली इसी उत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी, जिसके माध्यम से छात्रों के कल्याण और शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

0 Comments