रानीगंज में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ

रानीगंज :- रानीगंज शहर के सुप्रसिद्ध श्री श्री सीताराम जी मंदिर परिसर में मंगलवार से सप्ताहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का अत्यंत भव्य और भक्तिमय आगाज हुआ। इस पावन अवसर पर श्री श्री सीताराम जी मंदिर कमेटी की ओर से रानीगंज शहर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। 

मंगलवार को सराफ भवन से शुरू हुई इस शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की पालकी को विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों से बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया था। गाजे-बाजे और पारंपरिक वाद्यों की गूँज के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर नगर परिक्रमा में शामिल हुईं। इस भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण ऋषिकेश से पधारे व्यासपीठ सद्गुरु स्वामी अमृत प्रकाश जी रहे, जो एक विशेष घोड़े से सजे रथ पर विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान भजनों के माध्यम से देवी-देवताओं की महिमा का गुणगान किया गया, जिससे समूचा रानीगंज शहर भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।


मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विमल बाजोरिया ने कहा कि श्री श्री सीताराम जी मंदिर प्रांगण में 6 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कथा प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से लेकर संध्या 6 बजे तक चलेगी। हमने भक्तों की सुविधा के व्यापक इंतजाम किए हैं ताकि सभी शांतिपूर्वक कथा का आनंद ले सकें।

वहीं, कमेटी के कोषाध्यक्ष ललित झुनझुनवाला ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि ऋषिकेश से विशेष रूप से व्यासपीठ सद्गुरु श्री अमृत प्रकाश जी पधारे हैं। हमारा सभी आम भक्तों से विनम्र आह्वान है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंदिर परिसर में पधारें और श्रीमद् भागवत कथा की अमृतवाणी को आत्मसात कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।

Post a Comment

0 Comments