दुर्गापुर :- शहर के चंडीदास स्थित विवेकानंद एथलेटिक क्लब ने इस वर्ष सरस्वती पूजा के लिए एक अनूठी पहल की है। अपने आठवें वर्ष में प्रवेश कर रहे इस पूजा पंडाल को पश्चिम बंगाल सरकार के सामाजिक संदेश 'सेफ ड्राइव, सेव लाइफ' की थीम पर सजाया जाएगा। मंगलवार दोपहर 'खूंटी पूजा' (भूमि पूजन) के साथ इस भव्य आयोजन की तैयारियां आधिकारिक रूप से शुरू हो गईं।
इस अवसर पर तृणमूल श्रमिक संगठन की कोर कमेटी के सदस्य बंटी सिंह, मानस अधिकारी और पूर्णेंदु चट्टराज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। देवांशु राय के मार्गदर्शन में आयोजित इस पूजा को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है।
कोर कमेटी के सदस्य मानस अधिकारी ने बताया कि इस थीम के माध्यम से हमारा उद्देश्य आम लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पूजा के चार दिनों के दौरान केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।" आयोजकों के अनुसार, उत्सव के दौरान कई विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे। सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में पूरा चंडीदास इलाका भक्ति और सामाजिक जागरूकता के इस संगम का गवाह बनेगा।


0 Comments