कुल्टी :- कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस फाड़ी के मनबढ़िया इलाके में पिकनिक के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और इलाके में तोड़फोड़ की गई। इस संघर्ष में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से दो युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मनबढ़िया शिव मंदिर स्थित बालू बंकर के पास स्थानीय युवकों के दो अलग-अलग समूह पिकनिक मनाने पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शाम ढलते ही शराब के नशे में धुत युवक डीजे की धुन पर नाचते हुए आपस में भिड़ गए। पिकनिक स्पॉट पर शुरू हुई यह मारपीट गांव तक पहुंच गई, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के घरों पर पथराव किया और संपत्ति को नुकसान पहुँचाया।
घटना के बाद पूरे मनबढ़िया इलाके में भारी तनाव व्याप्त है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने और शांति बहाल करने की कोशिश कर रही है।



0 Comments