PUBLIC TIMES ने जरूरतमंदों के बीच किया शीत वस्त्र वितरण, MLA Tapas Banerjee ने की सराहना

 

रानीगंज :- समाचार संग्रह एवं सम्प्रसारण के दायित्व को निष्पक्षता के साथ निर्वाह करने के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व को भी निभाने का प्रयास करती है स्थानीय न्यूज चैनल पब्लिक टाइम्स। एक ओर जब आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग कांप रहे है, पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, ऐसी अवस्था में असहाय लोगो के समक्ष अपना छोटा सा प्रयास करते हुए पब्लिक टाइम्स ने असहाय लोगो के बीच शीत वस्त्र-कंबल एवं फूड पैकेट का वितरण किया। सोमवार पब्लिक टाइम्स कार्यालय में शीत वस्त्र व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन रानीगंज विधानसभा केन्द्र के विधायक तापस बनर्जी के हाथों किया गया। इस मौके पर अतिथि के रुप में इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अनिशा भुवालका दूबे, सचिव श्वेता बर्णवाल, रानीगंज लायंस क्लब की सचिव वाणी खेतान, स्मृति तोदी, अर्चना अग्रवाल, स्वीटि लोहिया, श्री श्री सीताराम जी मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष ललित झुनझुनवाला, सज्जन बाजोरिया एवं विष्णु अग्रवाल उपस्थित थे। 

सर्वप्रथम अतिथियों का उत्तरीय, पब्लिक टाइम्स की स्मारिका एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। पब्लिक टाइम्स के स्टूडियों में उपस्थित अनिशा भुवालका दूबे, श्वेता बर्णवाल, वाणी खेतान, स्मृति तोदी, अर्चणा अग्रवाल, स्वीटि लोहिया को पब्लिक टाइम्स की एंकर पियू चक्रवर्ती ने इन सभी को सम्मानित किया। विधायक तापस बनर्जी समेत उपस्थित अतिथियों के हाथों से जरुरतमंदों के बीच शीतवस्त्र-कंबल एवं फूड पैकेट का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में राहत की सामग्री पाकर असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी। पब्लिक टाइम्स के कंबल वितरण कार्यक्रम की अतिथियों ने की सराहना, कहा- 'मानवता की सच्ची सेवा'। प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल 'पब्लिक टाइम्स' द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में कई विशिष्ट हस्तियों ने शिरकत की और इस सामाजिक पहल की जमकर प्रशंसा की।


विधायक तापस बनर्जी ने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। समाज में आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे कई लोग हैं, जो संसाधनों के अभाव में अपने लिए गर्म कपड़ों का इंतजाम नहीं कर पाते। ऐसे कठिन समय में पब्लिक टाइम्स का इन गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा होना एक बेहद सराहनीय और मानवीय कार्य है। कार्यक्रम में उपस्थित वाणी खेतान ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि पब्लिक टाइम्स द्वारा आयोजित इस कंबल वितरण कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह संस्था हर साल इसी तरह ठंड के मौसम में राहत कार्य करती है, जिससे असहाय लोगों को कड़कड़ाती ठंड से बचने में बड़ी मदद मिलेगी।


वहीं, अनिशा भुवालका दुबे ने पब्लिक टाइम्स चैनल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पब्लिक टाइम्स की आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनाया। ऐसे संवेदनशील और विचारपूर्ण अभियान से जुड़कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्मृति तोदी ने संक्षेप में कहा कि पब्लिक टाइम्स का यह प्रयास बहुत ही बेहतरीन है। समाज के प्रति उनकी यह जिम्मेदारी वाकई काबिले तारीफ है।

Post a Comment

0 Comments