रानीगंज :- रानीगंज थाना पुलिस ने एक निजी फैक्ट्री में हुई सनसनीखेज डकैती की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दुर्गापुर के वारिया बस्ती निवासी विजय चौधरी के रूप में हुई है। मंगलवार को पुलिस ने उसे आसनसोल की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया। पुलिस ने वारदात की पूरी साजिश और लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए 14 दिनों की रिमांड मांगी थी, हालांकि अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।
यह वारदात 31 दिसंबर की रात धंधाडीह के पास स्थित 'सुमन एंड सोमा विनकॉम प्राइवेट लिमिटेड' प्लांट में हुई थी। प्लांट इंचार्ज तमरेज आलम की शिकायत के अनुसार, करीब 10:30 बजे हथियारबंद नकाबपोश बदमाश बाउंड्री वॉल फांदकर भीतर घुसे और पांच सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने गार्ड्स के हाथ-पैर बांधकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर सुबह 4 बजे तक लूटपाट की। आरोपी अपने साथ 1000 किलो तांबा, बैटरियां, इन्वर्टर और सीसीटीवी का डीवीआर जैसे कीमती सामान ले उड़े। पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और लूटे गए माल के ठिकाने का पता लगाएगी।


0 Comments