बीरभूम :- पश्चिम बंगाल में इन दिनों मतदाता सूची सत्यापन (SIR) की प्रक्रिया को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सोमवार को सांसद देव और क्रिकेटर मोहम्मद शमी को नोटिस मिलने के बाद, मंगलवार को यह खुलासा हुआ कि नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को भी नोटिस भेजा गया है। बीरभूम की जनसभा से तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
अभिषेक ने केंद्र और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश का नाम रोशन करने वाले नोबेल विजेता अमर्त्य सेन, सुपरस्टार देव और क्रिकेटर शमी को भी नहीं बख्शा गया। क्या यह साजिश नहीं है? जो लोग देश की विभूतियों को परेशान कर रहे हैं, उन्हें चुनाव में वोट के जरिए जवाब देना होगा।
दूसरी ओर, चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि फॉर्म में विसंगतियों के कारण अमर्त्य कुमार सेन के नाम पर नोटिस जारी हुआ है। चूंकि वह अभी बोस्टन में हैं, उनके परिवार ने कहा है कि नोटिस मिलने पर वे जरूरी दस्तावेज जमा कर देंगे। आयोग ने स्पष्ट किया कि उन्हें सुनवाई केंद्र आने की जरूरत नहीं होगी, बीएलओ उनके घर जाकर सत्यापन करेंगे।



0 Comments