दुर्गापुर :- सेफ ड्राइव सेव लाइफ मुहिम के तहत ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। दरअसल राह चलते लोगों को ट्रैफिक जागरूकता का पाठ पढ़ने के लिए भगवान गणेश सड़क पर उतरे। सिविक वालंटियर बिप्लब बनर्जी ने भगवान गणेश की वेशभूषा धारण कर लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। गुरुवार की सुबह दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड की पहल से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभिनव जागरूकता अभियान चलाया गया।
डीएमसी मोड़, सिटी सेंटर में राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड और शॉपिंग मॉल के सामने जागरूकता अभियान चलाया गया। गणेश रूपी सिविक वालंटियर के साथ दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड प्रभारी अधिकारी सुबीर रॉय, ट्रैफिक अधिकारी अरविंद गोस्वामी भी थे। राहगीरों व वाहन चालकों के बीच जागरूकता पत्रक भी बांटे गए। सिविक वालंटियर विप्लव बनर्जी ने कहा कि नये साल की पूर्व संध्या पर दुर्घटना रोकने के लिए सुबह से ही जागरूकता चल रही है। इससे पहले भी यमराज और सांता क्लॉज की वेशभूषा धारण कर जागरूक किया गया था। ट्रैफिक अधिकारियों ने यह भी कहा कि ट्रैफिक पुलिस की इस जागरूकता को देखकर कई लोग होश में आ रहे हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं।

0 Comments