मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर रानीगंज शहर में बनकर तैयार है पार्किंग जोन किन्तु संचालन के प्रश्न पर नहीं चालू हो पा रहा है पार्किंग

रानीगंज:   कोलकाता महानगर के बाद थोक मंडी के रुप में ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक रानीगंज शहर में पिछले दो दशक से जाम की समस्या का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। जैसे-जैसे शहर की व्यवसायिक एवं सामाजिक महत्वता बढ़ी, वैसे-वैसे जाम की समस्या ने एक विकराल रुप धारण कर लिया है। आलम यह है कि लोग रानीगंज शहर में आने से कतराते है। ट्रेन पकड़ने के लिए रानीगंज के पंजाबी मोड़, रामबगान के लोग रानीगंज रेलवे स्टेशन आने से बेहतर आसनसोल रेलवे स्टेशन जाना पसंद करते है। वर्ष 2022 के 29 जुन को दुर्गापुर के सृजनी आॅडिटोरियम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक की थी। इस बैठक में पश्चिम बर्दवान जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि के अलावा व्यावसायिक संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। वर्ष 2022 में रानीगंज चेम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष रहे अरुण भरतिया ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समक्ष रानीगंज की इस समस्या का निदान करने की अपील की थी। अरुण भरतिया ने मुख्यमंत्री से कहा कि रानीगंज शहर के बीच एक पार्किंग की व्यवस्था हो जाती तो हमे काफी सहूलियत होती। क्योंकि पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग रानीगंज शहर में नहीं आ रहे है और रानीगंज शहर के बीच पीडब्ल्यूडी की अपनी एक जमीन भी है। इसपर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्री मलय घटक एवं परिवहन सचिव सौमित्र मोहन को मध्यस्थता कर समस्या को हल करने को कहा था। बस शर्त यह थी कि राज्य सरकार केवल जमीन देगी। इस बात के लगभग साढ़े तीन वर्ष हो गए है। रानीगंज शहर के मध्य स्थित पीडब्ल्यूडी की जमीन पर पीडब्ल्यूडी ने ही पार्किंग का निर्माण किया, परन्तु अभी तक पार्किंग चालू नही हो पायी। इस बारे में रानीगंज चेम्बर आॅफ काॅमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि तकरीबन साढ़े तीन साल पहले आयोजित प्रशासनिक बैठक में रानीगंज चेम्बर आॅफ काॅमर्स ने पार्किंग की मांग की थी।
 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तुरंत 5 बीघा जमीन पर पार्किंग बनाने की अनुमति भी दे दी और ढाई साल पहले सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, मंत्री मलय घटक, डीएम (पश्चिम बर्दवान) एस.पन्नाबलम, विधायक तापस बनर्जी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में पार्किंग का उद्घाटन भी किया गया। किन्तु आधिकारिक रुप में अभी तक पार्किंग चालू नहीं किया जा सका। रानीगंज चेम्बर आॅफ काॅमर्स बार-बार पार्किंग चालू करने की मांग पर पत्र भी लिखा। किन कारणों से पार्किंग चालू करने में ढिलाई बरत रही है ? पार्किंग चालू होने से व्यवसायी और उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी। इस समूचे मामले को लेकर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि रानीगंज एनएसबी रोड स्थित नेताजी स्टैच्यू के निकट पीडब्ल्यूडी की अपनी जमीन पर पार्किंग को बनाया गया है। परन्तु पार्किंग का संचालन कौन करेगा, पार्किंग की फीस क्या होगी, पार्किंग संचालन का टेंडर कैसे होगा, क्या आसनसोल नगर निगम टेंडर करेगा या पीडब्ल्यूडी। यहां तो सभी चाहते है कि हमे पार्किंग का संचालन दे दो किन्तु सरकारी कार्यो को वास्तविक रुप देने के लिए एक निश्चित प्रक्रिया होती है। जिसके तहत सब काम होते है।  इन सब बातों को लेकर मामला लटका हुआ है। विधायक ने कहा कि मैंने दो-तीन बार डीएम साहब से बातचीत भी की है। विधायक तापस बनर्जी ने आशा व्यक्त किया है कि एक-डेढ़ महीने के अंदर पार्किंग चालू कर दिया जाएगा। विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि जरुरत पड़ी तो प्रिंसिपल सेके्रटरी अंतरा आचारिया से बातचीत कर मामले का निपटारा किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments