Durgapur IQ City Medical College की छात्रा से सामुहिक दुष्कर्म का मुख्य अभियुक्त निकला शेख फिरदौस

दुर्गापुर:  10 अक्टूबर को दुर्गापुर के शोभापुर स्थित आईक्यू सिटी मेडिकल काॅलेज एण्ड अस्पताल के द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा ओड़िसा राज्य के जलेश्वर की रहने वाली के साथ हुयी सामुहिक दुष्कर्म मामले में टीआई परेड से आया नया खुलासा। इस खुलासे में भले ही सामुहिक दुष्कर्म कांड में सहपाठी वासेफ शेख एवं अन्य पांच अभियुक्त किसी न किसी रुप में शामिल थे। परन्तु शारिरक दुष्कर्म करने का प्रमाण केवल शेख फिरदौस के ही मिले है। टीआई परेड रिपोर्ट के अनुसार, शेख रियाजउद्दीन, शेख सफिकूल, शेख फिरदौस, शेख नसिरुद्दीन, अपू बाउरी एवं सहपाठी वासेफ अली में मुख्य अभियुक्त शेख फिरदौस ही है। 24 अक्टूबर को दुर्गापुर जेल में पीड़ित छात्रा को लेकर टीआई परेड कराया गया था। सोमवार को अभियुक्तों की पांच दिनों की पुलिस रिमांड समाप्त होने के पश्चात दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया।

 पीड़िता के वकील पार्थ घोष ने आवेदन रखा कि टीआई परेड की रिपोर्ट साझा की जाए। इसी के मुताबिक टीआई परेड की रिपोर्ट सामने रखी गयी। पीड़िता के वकील का कहना है कि निःसदेह इस सामुहिक दुष्कर्म के मुख्य अभियुक्त शेख फिरदौस है। परन्तु किसी न किसी रुप में अन्य अभियुक्त भी शामिल थे। इसीलिए यह एक सामुहिक दुष्कर्म का मामला है। अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को रखी गयी है। अदालत ने इस मामले की जल्द से जल्द कानूनी कार्यवायी एवं जांच-पड़ताल को समाप्त करने का आदेश दिया। 


Post a Comment

0 Comments