CA की परीक्षा में Raniganj के छात्रों ने फिर मारी बाजी, देश भर में सीए इंटर और सीए फाउंडेशन में आया 7 वां और 18 वां रैंक

 


रानीगंज: व्यवसायिक शहर रानीगंज अब केवल व्यापार के लिए ही नहीं, बल्कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है। प्रत्येक वर्ष यहां से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं। इस वर्ष भी रानीगंज के कई विद्यार्थियों ने सीए की फाइनल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शहर का नाम देशभर में रोशन किया है। इस वर्ष सीए इंटर की परीक्षा में अमित सराफ और पूनम सराफ के पुत्र अपूर्वा  सराफ ने पूरे भारत में सातवां स्थान (ऑल इंडिया रैंक 7) हासिल किया है, जिससे रानीगंज में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं जयप्रकाश भुवानिया और कविता भुवानिया के पुत्र लखाय भुवानिया ने ऑल इंडिया सीए फाउंडेशन में 18 वां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा अशोक संथालिया और सुनीता संथालिया की पुत्री एकांकी संथालिया, महेश पतेसरिया और सोनल पतेसरिया के पुत्र संचित पतेसरिया, मनीष बगड़िया और पिंकी बगड़िया की पुत्री दीक्षा बगड़िया, अजय अग्रवाल और आंचल अग्रवाल के पुत्र आयुष अग्रवाल तथा उमेश कुमार काजोरिया और बबीता देवी काजोरिया की पुत्री आंचल काजोरिया ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने रानीगंज शहर के इन प्रतिभाशाली छात्रों की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।  उन्होंने कहा कि रानीगंज के शिक्षा जगत में यह सफलता एक बार फिर यह साबित करती है कि यह शहर अब “सीए हब” के रूप में देश के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना चुका है। रानीगंज और इसके आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सीए बनकर देश-विदेश में कार्य कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments