रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के लोकप्रिय SAPL 9 वें सीजन की चेम्पियन बनी औरोमा लायंस

रानीगंज :- खेल प्रेमी संस्था रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के तरफ से आयोजित एसएपीएल के 9 वें सीजन की चेम्पियन औरोमा लायंस की टीम बनी है। फाइनल मैच में औरोमा लायंस ने नेक्सटजेन चैलेंजर्स को पराजित कर ये खिताब जीता। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेक्स्टजेन चैलेंजर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरोमा लायंस ने सिर्फ 8.5 ओवरों में ही 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया। फाइनल मैच में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वियान भालोटिया ने अपने शानदार खेल से सबका ध्यान आकर्षित किया और मैन ऑफ द मैच बने।



विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31 हजार रुपए की इनामी राशि प्रदान की गई। जबकि रनर टीम को ट्रॉफी और 21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। एसएपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार अर्पित मुरारका, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार वियान भालोटिया और स्टार प्लेयर का पुरस्कार क्षितिज बजाज को मिला। जबकि सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण का पुरस्कार धैर्य पतेसरिया और बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार वियान भालोटिया को मिला। फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी। सभी मैचों के साथ-साथ फाइनल का भी लाइव प्रसारण किया गया और बड़े स्क्रीन भी लगाए गए थे। रंगारंग प्रेजेंटेशन सेरिमनी में पुरस्कार वितरण किया गया। प्रेजेंटेशन सेरिमनी में स्पोर्ट्स असेंबली के अध्यक्ष सौरभ खेतान, सचिव जयप्रकाश मुरारका, पूर्व अध्यक्ष पवन बाजोरिया, श्रवण कनोड़िया, अरुण भरतिया, सुधीर चौधरी, सतीश खेमका, सतीश बगड़िया समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

यहां बता देना जरूरी है कि एसएपीएल में पद्मिनी टाइगर्स, अनंत ब्लास्टर, अरोमा लायंस, नेक्स्ट जेन चैलेंजर्स, श्री गोपाल सुपर 11 और श्री कृष्णा वॉरियर्स ने भाग लिया। खास बात यह है कि आईपीएल के तर्ज पर ही एसएपीएल का आयोजन होता है। लेकिन यहां खिलाड़ियों की नीलामी पैसों से नहीं बल्कि पॉइंट्स से हुई थी। एसएपीएल के मैच 5 और 6 नवंबर को खेले गए। सभी लीग मैच 8 ओवर और फाइनल मैच 10 ओवर का खेला गया। 

रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के अध्यक्ष सौरभ खेतान और पूर्व अध्यक्ष कमल नयन झुनझुनवाला ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर एसएपीएल का आयोजन लगातार 9 वर्षों से हो रहा है और क्रिकेट टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय हुआ है और साल दर साल इसकी लोकप्रियता में वृद्धि होती जा रही है। यही वजह है कि क्लब के सदस्यों को वर्ष भर इस क्रिकेट टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है। प्रत्येक वर्ष इस क्रिकेट टूर्नामेंट को और अधिक भव्य एवं आकर्षक बनाने का प्रयास रहता है। स्पोर्ट्स असेंबली ने हमेशा से ही खेलकूद को बढ़ावा देने का प्रयास किया है।

Post a Comment

0 Comments