रानीगंज :- खेल प्रेमी संस्था रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के तरफ से आयोजित एसएपीएल के 9 वें सीजन की चेम्पियन औरोमा लायंस की टीम बनी है। फाइनल मैच में औरोमा लायंस ने नेक्सटजेन चैलेंजर्स को पराजित कर ये खिताब जीता। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेक्स्टजेन चैलेंजर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरोमा लायंस ने सिर्फ 8.5 ओवरों में ही 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया। फाइनल मैच में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वियान भालोटिया ने अपने शानदार खेल से सबका ध्यान आकर्षित किया और मैन ऑफ द मैच बने।
यहां बता देना जरूरी है कि एसएपीएल में पद्मिनी टाइगर्स, अनंत ब्लास्टर, अरोमा लायंस, नेक्स्ट जेन चैलेंजर्स, श्री गोपाल सुपर 11 और श्री कृष्णा वॉरियर्स ने भाग लिया। खास बात यह है कि आईपीएल के तर्ज पर ही एसएपीएल का आयोजन होता है। लेकिन यहां खिलाड़ियों की नीलामी पैसों से नहीं बल्कि पॉइंट्स से हुई थी। एसएपीएल के मैच 5 और 6 नवंबर को खेले गए। सभी लीग मैच 8 ओवर और फाइनल मैच 10 ओवर का खेला गया।
रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के अध्यक्ष सौरभ खेतान और पूर्व अध्यक्ष कमल नयन झुनझुनवाला ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर एसएपीएल का आयोजन लगातार 9 वर्षों से हो रहा है और क्रिकेट टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय हुआ है और साल दर साल इसकी लोकप्रियता में वृद्धि होती जा रही है। यही वजह है कि क्लब के सदस्यों को वर्ष भर इस क्रिकेट टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है। प्रत्येक वर्ष इस क्रिकेट टूर्नामेंट को और अधिक भव्य एवं आकर्षक बनाने का प्रयास रहता है। स्पोर्ट्स असेंबली ने हमेशा से ही खेलकूद को बढ़ावा देने का प्रयास किया है।



0 Comments