कार से बकरी की चोरी, भागते वक्त कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 3 युवक घायल

 

रानीगंज:   फिर एक बार बकरी चोरी करने का मामला सामने आया। इस बार चोरो ने बकरी चोरी के लिए लंबी कार का इस्तेमाल किया था। बकरियां आराम से कार में बैठी रहे, इसके लिए बिस्किट एवं अन्य खाद्य सामग्रियां रखी हुयी थी। ताकि बकरियां प्रेम से इसे खाती रहे। परन्तु बकरी चोर कर भागने की अफरा-तफरी में कार से पहले एक को धक्का मारा और फिर भागने के चक्कर में कार ने पलटी मार दी। यह घटना है रानीगंज और अंडाल थाने की सीमा क्षेत्र बक्तारनगर इलाके की।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की सुबह एक कार में तीन युवकों का दल 4-5 बकरियां लेकर भाग रहे थे। जब इसकी भनक ग्रामवासियों को लगी तो वे कार का पीछा करने लगे। कार भागते हुए एक व्यक्ति को धक्का भी मार दिया। बाद में अनियंत्रित होकर कार ही पलटी मार दी। इस कार पर सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हुए। इन्हें रानीगंज के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बक्तारग्राम के बाशिंदों ने बकरी चोरी के आरोप में इन युवकों की जमकर पिटाई करने की कोशिश की किन्तु यह पहले से ही दुर्घटना में जख्मी हो चुके थे। इसलिए कई लोग बीच-बचाव के लिए सामने आए। इस समुचे घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया।
 फिलहाल पुलिस इस बात की पुष्टी नहीं की है कि वाकई ये युवक कार में बकरियों को उठाकर भाग रहे थे या फिर कोई अन्य कारण था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  


Post a Comment

0 Comments