आसनसोल :- 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आसनसोल में भव्य 'एकता पदयात्रा' का आयोजन किया। पार्टी ने इस पदयात्रा के माध्यम से 'आत्मनिर्भर भारत' और 'एक भारत' का सशक्त संदेश दिया। भाजपा की यह एकता यात्रा गिरजा मोड़ से शुरू हुई और प्रमुख मार्गों से होते हुए बीबी कॉलेज (उषाग्राम) तक आयोजित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए जोश के साथ मार्च करते दिखाई दिए।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने किया। उनके साथ आसनसोल जिले के संगठनात्मक सचिव देवतनु भट्टाचार्य, भाजपा नेता केशव पोद्दार, महिला नेत्री आशा शर्मा, और बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे। नेताओं ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके देश को एकजुट करने के योगदान को याद किया और कार्यकर्ताओं को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए संकल्प लेने को प्रेरित किया।



0 Comments