माँ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बेटे की Asansol District Court में पेशी


कुल्टी :- कुल्टी थाना क्षेत्र के एलसी मोड़ से सटे इलाके में एक बेटे द्वारा माँ की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे विशाल सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। कुल्टी थाना के अंतर्गत एलसी मोड़ के पास आरोपी विशाल सिन्हा ने अपनी माँ, सुशीला सिन्हा, के सिर पर कथित तौर पर वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद हरकत में आते हुए कुल्टी थाना की पुलिस ने आरोपी बेटे विशाल सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को ही कुल्टी थाना पुलिस ने आरोपी विशाल सिन्हा को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की गहन जांच (तफ्तीश) के हित में पुलिस आरोपी विशाल सिन्हा को अपनी हिरासत (कस्टडी) में लेने की मांग करेगी। पुलिस इस घटना के पीछे के वास्तविक कारणों और परिस्थितियों की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments