आसनसोल :- आसनसोल में अगले साल होने वाली माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा) की तैयारियों को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक ज़िलाधिकारी (DM) एस. पोन्नबलम की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में ज़िला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के तमाम उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए ज़िलाधिकारी एस. पोन्नबलम ने बताया कि अगले साल माध्यमिक की परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी तक चलेगी। डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। ज़िला शासक ने बताया कि यह बैठक ज़िला स्तर पर आयोजित की गई थी। इसके बाद, परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सब-डिवीजन (उपमंडल) स्तर पर और फिर सेंटर इंचार्ज (केंद्र अधीक्षकों) के साथ अलग-अलग बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा निर्बाध और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।

0 Comments