Asansol में बकाया Home Loan नहीं चुकाने पर Flat को किया गया Seal

 
आसनसोल:  आसनसोल शिल्पांचल में फिर बैंक का लोन नहीं चुकाने पर एक फ्लैट को कर दिया गया सील। बैंक के अधिकारियों ने सरफेशी एक्ट के तहत फ्लैट को सील किया गया। यह घटना है आसनसोल दक्षिण थानांतर्गत मोहिशिला स्थित शैल्य अपार्टमेंट की। शुक्रवार की सुबह कार्यवाही की कागजात के साथ IDBI Bank के अधिकारी SSG Loan रिकवरी की टीम संयुक्त रुप से शैल्य अपार्टमेंट पहुंची। इस टीम में IDBI Bank के डिप्टी मैनेजर सपना सुधा, DGM उदय कुमार तिवारी एवं SSG रिकवरी टीम के प्रमुख राजीव कुमार बनर्जी एवं उनकी टीम ने शामिल श्रेया दास, शुभंकर लाहिरी, अंजन पाल, दिनेश सेन, मिताली घटक, विप्लव भट्टाचार्य ने एक साथ उपस्थित थे। कार्यवाही के समय स्वयं फ्लैट के मालिक चिरदीप दत्त एवं पुष्पिता दत्त मौजुद थी।

रिकवरी प्रमुख राजीव कुमार बनर्जी ने बताया कि बिना किसी बिग्न-बाधा के सरफेशी एक्ट के तहत बैंक ने फ्लैट पर अपना कब्जा कर लिया है। कब्जा लेने के दौरान फ्लैट के मालिक ने संपूर्ण सहयोगिता की है। इसके लिए मैं फ्लैट के मालिक एवं बैंक डिफल्टर चिरदीप दत्त एवं पुष्पिता दत्त का कृतज्ञ हूं। बताया जाता है कि होम लोन के तहत वर्ष 2010 में 13 लाख 15 हजार 775 रुपये लोन लिया था। परन्तु लोन का रिपेमेंट नहीं हो पाया और यह कर्ज बढ़कर सूद समेत 20 लाख रुपये से अधिक हो गया था। सभी कागजी कार्यवायी करने के बाद ही फ्लैट पर बैंक ने अपना कब्जा लिया है।


Post a Comment

0 Comments