आसनसोल :- 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आसनसोल में बुधवार को एक भव्य 'एकता पदयात्रा' का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा के माध्यम से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का सशक्त संदेश दिया गया। बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत जेमारी मोड़ से यह 'एकता पदयात्रा' शुरू हुई। ढोल-नगाड़ों और राष्ट्रीय ध्वजों के साथ शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुए रूपनारायणपुर स्थित डीएवी स्कूल के मैदान पर समाप्त हुई। इस एकता यात्रा को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
जेमारी गेट से लेकर हिंदुस्तान केबल्स कारखाने के गेट तक आयोजित इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएँ, पुरुष, और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए थे, और पूरे रास्ते विभिन्न प्रकार के ढोल और वाद्ययंत्र बजाए जा रहे थे, जिससे माहौल पूरी तरह से उत्सवमय हो गया था। यात्रा की शुरुआत जेमारी गेट पर एक मंच बनाकर हुई थी, जिसके बाद डबर मोड़ पर भी एक और मंच तैयार किया गया। स्थानीय लोगों ने शुरू से अंत तक इस पदयात्रा को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।



0 Comments