दुर्गापुर :- इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) ने अब दुर्गापुर में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। बुधवार सुबह दुर्गापुर के आमराई इलाके में ISF के कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा जगह-जगह पार्टी के बैनर और झंडे लगाए गए। इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के विधायक नौशाद सिद्दीकी भांगर (Bhangar) विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित है। 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वे इस सीट से चुने गए थे।
ISF के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बताया कि उनकी पार्टी जनता के हितों के लिए काम करती है। इसी कारण से राज्य भर में उनके सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दुर्गापुर में संगठनात्मक विस्तार ISF की पहुँच बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। ISF नेता शेख मोहसिन अली ने कहा कि वे लोग विधायक नौशाद सिद्दीकी के कार्यों से प्रभावित होकर उनकी पार्टी से जुड़े हैं और दुर्गापुर में अब तक 300 लोग पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं।

0 Comments