आसनसोल :- कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर क्षेत्र में हाल ही में दो दुकानों में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना की जाँच अब ADPC की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (DD) ने अपने हाथों में ले ली है। घटना के दिन से ही कुल्टी थाना की नियामतपुर फाँड़ी पुलिस जाँच कर रही थी। हालाँकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को DD की टीम जाँच के लिए दोनों दुकानों पर पहुँची। जाँच दल में एसीपी (डीडी) मीर सैदुल अली, डीडी इंस्पेक्टर प्रसेनजीत दास, उनके साथ तीन सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल मौजूद थे। इसके अलावा, नियामतपुर फाँड़ी के इंचार्ज अखिल मुखर्जी, सब-इंस्पेक्टर बिनय दास, मिलन भुइयाँ सहित स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। DD टीम चोरी की घटना के विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जाँच कर रही है, ताकि जल्द ही चोरों को पकड़ा जा सके।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात हुई इस वारदात के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने प्रदर्शन किया था। नियामतपुर फाँड़ी क्षेत्र में जीटी रोड के पास चोरों ने एक ही रात में एक ही तरीके से दो दुकानों को निशाना बनाया था। यहाँ चोरों ने दुकान से 50 हजार रुपये नकद चोरी किए। नियामतपुर की इस प्रसिद्ध मोबाइल दुकान में भी उसी समय सेंध लगाई गई। इस दुकान से लगभग 30 से 35 मोबाइल फोन चोरी हुए, जिनका बाजार मूल्य लगभग 80 लाख रुपये बताया जा रहा है। कुल मिलाकर, चोरों ने दो दुकानों से 80 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किया। दो दुकानों में हुई इस चोरी की घटना से नियामतपुर के व्यापारी समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया। विरोध स्वरूप, नियामतपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स और मर्चेंट चैंबर के सदस्यों ने नियामतपुर मोड़ (जीटी रोड) को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। इस चोरी की घटना का CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।



0 Comments