कुल्टी :- रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहाँ एक बेटे पर अपनी ही माँ की हत्या का जघन्य आरोप लगा है। मंगलवार की रात हुई इस घटना ने बुधवार सुबह जैसे ही क्षेत्र में दस्तक दी, पूरे आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत एलसी मोड़ संलग्न इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका का नाम सुशीला सिन्हा (45) बताया गया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, मंगलवार देर रात सुशीला सिन्हा पर उनके छोटे बेटे विशाल सिन्हा ने सिर पर घातक वार किया। यह वार इतना भीषण था कि मौके पर ही माँ की मृत्यु हो गई। पड़ोसियों का कहना है कि सुशीला देवी इलाके में एक छोटी सी परचून (ग्रोसरी) की दुकान चलाती थीं। उनका बड़ा बेटा काम के सिलसिले में मुंबई में रहता है, जबकि विशाल उनके साथ ही रहता था। यह ख़बर मिलते ही कुल्टी थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने मृत माँ का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल ज़िला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया है कि मृतका के सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि इसी वार के कारण उनकी मृत्यु हुई।
सबसे बड़ा सवाल जो इस मार्मिक घटना को और भी दर्दनाक बनाता है, वह यह कि किस कारण एक बेटे ने अपनी जननी की जान ले ली। फ़िलहाल हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण अज्ञात है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे, विशाल सिन्हा को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि वे विशाल से गहन पूछताछ कर रहे हैं ताकि इस निर्मम हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे यह निश्चित हो पाएगा कि सिर की चोट ही मृत्यु का कारण थी या नहीं। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पारिवारिक कलह और विवाद किस कदर घातक रूप ले सकते हैं।

0 Comments