रानीगंज :- लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के तत्वावधान में मधुमेह रोगियों के लिए निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया। इसके साथ ही नेत्र जांच भी की गई। रानीगंज बस स्टैंड में आयोजित मधुमेह और नेत्र जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आसनसोल नगर निगम के 2 नम्बर बोरो के चेयरमैन मोज्ज्मिल हुसैन शहजादा ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने इस शिविर के आयोजन के लिए लायंस क्लब आफ रानीगंज की प्रशंसा करते हुए इस गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए उपयोगी बताया। शिविर में लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के तरफ से सुनील गनेरीवाल, महेश खेड़िया, राजेश साव, राजेश जिंदल और डॉ. चैताली बसु समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. चैताली बसु ने मरीजों की जाँच की। शिविर में मोतियाबिंद और आईओएल सर्जरी के लिए मधुमेह जागरूकता और निःशुल्क जांच पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही लोगों को जरूरी चिकित्सकीय परामर्श देते हुए जागरूक करने का भी प्रयास किया गया।
लायंस क्लब रानीगंज के सदस्य सुनील गनेरीवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य रानीगंज और आसपास के क्षेत्र के लोगों को मधुमेह से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएँ निःशुल्क प्रदान करना है। हमारा डायबिटिक केयर सेंटर यह सुनिश्चित करता है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें। रामावतार बाजोरिया मेमोरियल डायबिटिक केयर सेंटर में निःशुल्क विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह और उपचार की व्यवस्था उपलब्ध है।
शिविर में सेवाएँ दे रहीं डॉ. चैताली बसु ने कहा कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसका सीधा असर आँखों पर पड़ता है और यह मोतियाबिंद का खतरा बढ़ा देती है। इस शिविर के माध्यम से, हम न केवल मधुमेह की जाँच कर रहे हैं बल्कि लोगों को यह भी जागरूक कर रहे हैं कि वे अपनी आँखों को स्वस्थ रखने के लिए क्या करें। यह पहल निश्चित रूप से रोगियों के लिए बहुत बड़ी राहत है।

0 Comments