अंडाल :- आसनसोल के तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे के प्रबंधन को एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस उपहार में दी है। गुरुवार को सांसद ने स्वयं एयरपोर्ट पर पहुंचकर एम्बुलेंस की चाबियाँ एयरपोर्ट अधिकारियों को सौंपी। यह एम्बुलेंस सांसद निधि से ₹21 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई है और यह सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस मौके पर जिलाधिकारी एस. पन्नबल्म सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
एम्बुलेंस सौंपने के बाद सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अंडाल हवाई अड्डे से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। उन्होंने कहा, यात्रियों और एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह एम्बुलेंस प्रदान की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध हो सके। सांसद का यह कदम क्षेत्र के यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

0 Comments